साल 2019 की ये 12 बेहतरीन कारें, भारत में लॉन्च होते ही छा गईं


ऑटो सेक्टर के लिए साल 2019 बहुत बुरा रहा है. बिक्री गिरने से ऑटो कंपनियां परेशान दिखीं. डिमांड घटने से कंपनियों को लगातार कई दिनों तक प्लांट बंद रखने पड़े. लेकिन इन सबके बीच नई गाड़ियां भी लॉन्च होती रहीं. मंदी के इस दौरे में तमाम ऐसी गाड़ियां भी लॉन्च हुईं, जो ग्राहकों को पसंद आई और उसकी डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है. आज हम आपके लिए ऐसी ही कारें लेकर आए हैं, जो अबतक मंदी को मात देने में कामयाब रही हैं.


Hyundai Grand i10 Nios


Maruti Suzuki XL6


Kia Seltos


Renault Triber


Maruti Suzuki S-Presso


Hyundai Kona Electric


MG Hector