मनोज तिवारी - दिल्ली चुनाव में CM उम्मीदवार का ऐलान नहीं करना हमारी रणनीति

Delhi Election 2020 : दिल्ली BJP अध्‍यक्ष मनोज तिवारी ने NDTV इंडिया से बातचीत में कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP का उम्मीदवार का ऐलान नहीं करना पार्टी की रणनीति का हिस्सा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल हर मोर्चे पर फेल हो चुके हैं. मनोज तिवारी ने कहा कि इस भोले-भाले चेहरे के पीछे, देश-विरोधी और अपने साथियों का विरोधी, हमेशा साजिश करने वाली जो छवि है वो सामने आ गई है. उसे दिल्ली जान चुकी है. केजरीवाल को आतंकी कहने जाने की बात पर उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को किसी ने भी आतंकी नहीं कहा और न ही कोई कहना चाहता है. वह केवल विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं. वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आतंकवादी कहते हैं. 8 फरवरी को फैसला हो जाएगा. 


शाहीन बाग में चल रहे धरना प्रदर्शन पर मनोज तिवारी ने कहा कि हमारी चिंता शाहीन बाग नहीं. शाहीन बाग के लोग भी नहीं चाहते कि उनकी छवि ऐसी बने. बाहर से लोग लाए गए. आम आदमी पार्टी ने उन्हें बदनाम करने के लिए अपने कार्यकर्ता से गोली चलवा दी. उन्‍होंने कहा कि AAP अपने कार्यकर्ताओं से गोली चलवाकर हिंदूओं को बदनाम न करें. दिल्ली के लोग शाहीन बाग नहीं, शांति बाग चाहते हैं. मनोज तिवारी ने कहा कि आप लोगों का रास्ता कैसे रोक सकते हैं?


दिल्‍ली में शिक्षा के क्षेत्र में हुए काम पर सवाल करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि AAP के मनीष सिसोदिया ने 20 हजार क्‍लास रूम बनाने की बात की लेकिन मनीष सिसोदिया से पूछना चाहता हूं कि क्‍या उस क्‍लास रूम में पढ़ाने के लिए शिक्षकों की नियुक्‍त‍ि की? कितने शिक्षकों की नियुक्‍ति की? एमसीडी स्‍कूलों की स्थिति पर मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने निगम को दिए जाने वाला फंड काट दिया.