गाजियाबाद क्रासिंग रिपब्लिक में सातवीं मंजिल से कूदकर इंजीनियर द्वारा जान देने के मामले में पुलिस ने ढाई माह बाद राजस्थान के कथित गुरु के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले में परिजनों ने कथित गुरू पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए एसएसपी को शिकायत दी थी।
क्रासिंग की महागुन सोसायटी के एबलॉन टावर में रहने वाले स्वप्निल सिंह (27) नोएडा की प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर थे। गत 20 अगस्त की सुबह करीब आठ बजे स्वप्निल ने सातवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी थी। पिता कृष्ण नंदन का कहना है कि स्वप्निल कुछ दिनों से यूट्यूब पर अधिक समय देने लगा था।
पचा चला कि वह झूंझनू राजस्थान निवासी कथित गुरू मनोज कुमार शर्मा उर्फ मनोज कुमार कौशिक के प्रवचन सुनता था। कृष्ण नंदन के मुताबिक, मार्च 2019 में स्वप्निल हरिद्वार में गुरु से मिलने भी गया था। वहां से लौटने के बाद स्वप्निल का ब्रेन वॉश हो चुका था।